Delhi Rapid Rail : दिल्ली-मेरठ रूट पर जल्द ही रैपिड़ ट्रेन दौड़ने वाली हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में ही दुहाई से साहिबाद तक रैपिड़ फर्राटा भरती नजर आएगी। शुरूआत में इसे 17 किमी की दूरी तक चलाया जाएगा। इसके बाद अन्य बची हुई दूरी के लिए ट्रेन को संचालित किया जाएगा। दुहाई से साहिबाबाद तक कुल 5 स्टेशन होंगे।
PM करेंगे शुभारंभ
पांच स्टेशनों की अगर बात करें तो गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो होंगे. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्टोपेज होगा। जानकारी के मुताबिक प्रथम चरण में शुरू होने वाली रैपिड़ ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार दुहाई डिपो तक चलने वाली ट्रेन की स्पीड़ फिलहाल 160 किमी प्रतिघंटा तय की गई है।
8 लाख यात्री रोजाना कर सकेंगे सफर
वहीं एक आंकड़े के मुताबिक देश की पहली रीजनल ट्रेन में प्रतिदिन लगभग 800,000 यात्री सफर करेंगे। हालांकि अभी ये सिर्फ अनुमान है। बताया जा रहा है कि ट्रेन का किराया रिजनेबल रखने के लिए चर्चा चल रही है। सूत्रों का दावा है कि सरकारी बस के जितना ही रैपिड का किराया रखा जाएगा।