Live Khabar 24x7

डूमरतराई सब्जी मंडी के बाहर रहवासियों का प्रदर्शन, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल, जानें पूरा मामला ?

September 2, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़ी सब्जी मंडी डूमरतराई के बहार आज स्थानीय रहवासी प्रदर्शन कर रहे है। जहां सभी की नाराजगी प्रशासन के खिलाफ देखने को मिली। इस प्रदर्शन में पुरषों के महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हुए। दरअसल, वर्धमान नगर के रहवासी कॉलोनी के रास्ते पर अवैध पार्किंग, अवैध कब्ज़ा और सड़क किनारे सड़ी गली सब्जियां फेकने से हो रही गंदगी से परेशान हैं।‌

मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम के विरोध में पोस्टर दिखाए। लोगों का कहना है कि सुबह 4 बजे से दोपहर 12-1बजे तक सब्जियों से भरे ट्रक, मेटाडोर, छोटा हाथी, आटो वर्धमान नगर से लेकर हिमालयीन हाइट्स तक अवैध रूप से पार्क किए जाते हैं । और सड़ी गली सब्जियों फेंके जाने से उनकी बदबू किसी ट्रेचिंग ग्राउंड से अधिक बदबू आती है।

इससे इलाके के लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है। इनके ड्राइवर कंडक्टर वहीं अवैध रूप से शराब, गांजा आदि पीकर प्रदूषण फैलाते है। साथ ही आपसी मारपीट कर अशांति फैलाते है। इससे लोगों खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर हमेशा खतरा डर बना रहता है। रहवासियों ने कलेक्टर के नाम पत्र भी लिखा है।

RELATED POSTS

View all

view all