Dengue Cases : डेंगू का कहर जारी, सामने आए 8 नए मामलें, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 50

Spread the love

 

नई दिल्ली। Dengue Cases : टाउनशीप में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को फिर से नए मामलों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से परेशान है। कल टाउनशिप में कुल 8 नए मामलें सामने आए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी हैं। उन्हें पिछले तीन से चार दिन से बुखार की शिकायत थी। इसके आधार पर उनकी डेंगू जांच की गई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

21 से जुलाई से अबतक 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें 5 BSF के भी जवान हैं। वहीं बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आज से डोर-टू -डोर जांच की शुरुआत करने जा रहा है। शाम के वक्त फोगिंग करवाई जाएगी। साथ ही लोगों को मछरदानी वितरित किए जा रहे हैं।

Dengue Cases : सलाह भी दी जा रह है कि सुबह और शाम के समय अनिवार्य रूप से खिड़की और दरवाजे बंद रखें। डेंगू का संक्रमण फैलाने वाला एडीज मच्छर सुबह और शाम के समय सक्रिय होता है।

आज से डोर-टू-डोर सर्वे की शुरुआत

Dengue Cases : जिला प्रशासन इस बिमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है। दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली के लिए मुख्यतौर पर निदेश जारी किया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *