रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने आज सोमवार के दिन अमलेश्वर में आज से आयोजित हो रहे पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्री शिवमहापुराण कथा का सपरिवार श्रवण कर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। इससे पहले श्री साव ने कथा सुनने पहुंचे लाखों श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सनातन के उत्थान के लिए महाराज कार्य कर रहे हैं। सनातनियों को जगा रहे हैं।
वो सनातन का पताका फिर से ऊंचा कर रहे हैं। देश और दुनिया में सनातन का ध्वज फहरा रहे हैं। ऐसे संत का अमलेश्वर की पावन भूमि में आगमन हुआ है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
Read More : RAIPUR BREAKING : बयानों में दीपक और अरुण साव आमने-सामने, पीएम मोदी बहाते हैं घड़ियाली आंसू …
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि, आप सभी लोग तपती दोपहरी में श्री महाशिवपुराण कथा का श्रवण करने आए हैं, ये आपका सनातन के प्रति प्रेम और महाराज के प्रति स्नेह को दर्शाता है, मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर बरसेगी।