कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हर घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस का काम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस का काम है। कानून व्यवस्था पर विष्णुदेव साय सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। सरकार कठोर से कठोर फैसले लेने में संकोच नहीं कर रही है, जो भी किसी भी घटना में दोषी होगा वो बचेगा नही।कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में कांग्रेस राजनीति करना बंद करे।

राजधानी में नहीं दिख रहा असर
राजधानी रायपुर में बंद का व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन नहीं किया हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा की, इतने शॉर्ट नोटिस पर प्रदेश की दुकानों को बंद करना सम्भव नहीं है।

बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर आज छत्तीसगढ़ बंद रखने को कहा था। दरअसल पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू के मौत मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।


Spread the love