उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया निरिक्षण, राहत-बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के दिए निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों ने मूसलाधार बारिश हो रही हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में नदियाँ और नाले उफान पर हैं। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा हाल कबीरधाम जिले में भी देखने को मिल रहा हैं। यहां के ग्राम खोलवा वि ख लोहारा, ग्राम सिंघनपुरी में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं।

Read More : अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे भारी भरकम पत्थर, बड़ा हादसा टला

क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बाढ़ ग्रसित इलाके का जायजा करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री शर्मा ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सुबह ही कॉल आया कि भैया बारिश बहुत हो गई है, बाढ़ जैसी स्थिति गांव में आ गई है, जिसके बाद तत्काल मैं बाढ़ग्रस्त इलाके में पंहुचा और क्षेत्रों का निरीक्षण किया, साथ ही राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दे दिए गए है। सभी परिवारों की सुरक्षा विष्णुदेव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।


Spread the love