Live Khabar 24x7

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भाजपा नेताओं की हत्या पर दिया बयान, बोले- कांग्रेस की गलती की भुगत रहे सजा

March 7, 2024 | by livekhabar24x7.com

Vijay_Sharma_BJP

 

रायपुर। प्रदेश में हो रहे भाजपा नेताओं की हत्या और पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया हैं उन्होंने कहा कि, बस्तर में हत्या की घटना काफी चिंताजनक है। कांग्रेस की गलती की सजा लोग भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम नक्सलियों से वार्ता के लिए भी तैयार हैं। आखिर नक्सली क्या चाहते हैं बताएं। हम तो कह रहे हैं वीडियो कान्फ्रेसिंग में बात करने के लिए तैयार हैं। सामान्य लोगों को इस तरह मौत के घाट उतारना कहां का न्याय है।

Read More : बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला, अनुराग झा को रायपुर, CM सुरक्षा में भेजे गए खोमन लाल सिन्हा, देखें आदेश

उन्होंने कहा कि, पिछले 5 वर्षों में जो गलती हुई है उसकी सजा आज लोग भुगत रहे हैं। उनको तो ये बात नहीं कहनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में SIA गठन पर शर्मा ने कहा, कई मामलों में छानबीन की जरूरत पड़ती है। SIA में नए प्रबंधन से काम होगा। अत्याधुनिक टीम रहेगी। SIA में पर्याप्त संख्या में स्टॉफ रहेगा। इससे राज्य पर कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।

राजीव आवास योजना का नाम बदलने पर डिप्टी सीएम ने कहा, हम नए प्रावधानों के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए योजना का नाम भी बदला गया है। कोई योजना में पूरा परिवर्तन होगा तो नाम बदलेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all