Live Khabar 24x7

डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने दिखाए कड़े तेवर, बोले- “लारेंस हो या फारेंस बिश्नोई, छत्तीसगढ़ में ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे”

May 28, 2024 | by Nitesh Sharma

vijay sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। रायपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के पकड़े जाने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि लारेंस बिश्नोई हो या फारेंस बिश्नोई। छत्तीसगढ़ में ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों को ठोका जाएगा।

दरअसल रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और झारखंड के अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी मिली थी। 10 दिनों तक रेकी के बाद इन्होंने 27 मई को हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए तीन शूटर रायपुर पहुंच गए थे, जिन्हें दबोच लिया गया। एक शूटर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को दो जून तक रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More : स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर CM विष्णुदेव साय ने अर्पित किये श्रद्धासुमन, सोशल मीडिया पर वीडियो भी किया जारी

रविवार को रायपुर रेंज के आइजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि अमन साहू गैंग की ओर से रायपुर के कारोबारी को रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। इसके बाद 72 घंटे चले आपरेशन में पुलिस ने बोकारो थाना चास, जिला बोकारो, झारखंड निवासी रोहित स्वर्णकार, ग्राम सारन जिला पाली, राजस्थान निवासी मुकेश कुमार, यहीं के देवेन्द्र सिंह और पप्पू सिंह उर्फ पप्सा को पकड़ा।

RELATED POSTS

View all

view all