रायपुर के होटल हयात में हुआ आयोजन, शहर की नामचीन हस्तियों ने की शिरकत
रायपुर | राजधानी रायपुर की अग्रणी विज्ञापन एजेंसी Deshkar Advertising ने सोमवार को अपना 45वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया। आयोजन स्थल होटल हयात में शहर की जानी-मानी हस्तियों, मीडिया और देशकर ऐडवर्टाइजिंग के क्लाइंट्स एवं एम्पलॉईस की उपस्थिति में यह दिन यादगार बन गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन (CGMSC) के अध्यक्ष श्री दीपक मस्के जी, महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष श्री अजय काळे जी, श्री उमाशंकर व्यास जी, श्री निकेश बारडिया जी, नगर निगम पार्षद श्री राजेश गुप्ता जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक स्वर्गीय श्री अरुण देशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मंच से उनके योगदान, संघर्ष और दूरदृष्टि को याद किया गया, जिनकी सोच ने वर्ष 1980 में एक साधारण शुरुआत को एक बड़े ब्रांड में तब्दील किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन का समापन हुआ। Deshkar टीम के सभी सदस्यों ने इस दिन को “संस्था के आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास का प्रतीक” बताया।