देशकर एडवरटाइजिंग ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, आउटडोर एडवरटाइजिंग कन्वेंशन में हासिल किया राष्ट्रीय पुरस्कार
August 2, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसी “देशकर एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड” ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। दरअसल हाल ही में बैंगलोर शहर में आयोजित आउटडोर एडवरटाइजिंग कन्वेंशन 2024 के अवार्ड सेरेमनी में “देशकर एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड” को राष्ट्रीय पुरस्कार ने नवाजा गया हैं। एजेंसी को यह पुरस्कार बेस्ट मीडिया ऑनर ऑफ़ द ईयर (वेस्ट रीजन) के केटेगरी में गोल्ड प्राप्त हुआ है।
बता दे कि पश्चिम क्षेत्र में गोल्ड अवार्ड जीतकर छत्तीसगढ़ के लिए इतिहास रचने वाली “देशकर एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड” प्रदेश की पहेली एजेंसी है। इस बड़ी उपब्धि पर देशकर एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर विशाल देशकर ने कहा कि, “यह अवार्ड टीम की रचनात्मकता, नवीनता और आउटडोर विज्ञापन उद्योग में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है। यह पुरस्कार टीम की कड़ी मेहनत को समर्पित है।”
RELATED POSTS
View all