देवेंद्र यादव को फिर लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक रिमांड, इस दिन होगी अगली सुनवाई
September 3, 2024 | by Nitesh Sharma

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब वे 9 सितंबर तक जेल में बंद रहेंगे। बता दे कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 17 अगस्त से न्यायायिक हिरासत में हैं। उन पर 10 जून को हुए बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के मामले में शामिल होने का आरोप है।
Read More : Balodabazar Violence : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट ने तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा, भूपेश बघेल ने कहा – करारा जवाब मिलेगा
बता दे कि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उनकी पेशी हुई। लगभग एक घंटे तक चली बहस के बाद पुलिस ने जांच पूरी नहीं का हवाला देते हुए उनकी रिमांड बढ़ाने के लिए कहा। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए, उनकी रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ा दी है।
सुनवाई पूरी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव के वकील अनादी शंकर मिश्रा ने कहा कि, पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है और पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है। इसलिए हमनें जल्द से जल्द देवेंद्र यादव का चालान पेश करने की बात कही है।
RELATED POSTS
View all