रायपुर। Devraj Patel No More : छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया सेंसेशन देवराज पटेल (Youtuber Devraj Patel Died) का आज निधन मौत हो गया है। एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पास हुआ है। बतया जा रहा है कि लाभांडी के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक पर सवार देवराज पटेल को टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यूट्यूबर देवराज पटेल को श्रद्धांजलि दी है।
https://www.instagram.com/p/Ct9Gy9ILOHn/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Read More : RRR Actor Passes Away : एक्टर Ray Stevenson का 58 साल की उम्र में निधन, फिल्म आरआरआर में विलेन का निभाया था रोल, शोक में डूबी इंडस्ट्री
CM भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
Devraj Patel No More : यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
Devraj Patel No More : देशभर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले देवराज पटेल ने सभी को निशब्द छोड़ कर चले गए है। छत्तीसगढ़ से केवल दो ऐसे युवा कलाकार रहे जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचाई, पहले बचपन का प्यार फेम सहदेव और दूसरे दिल से बुरा लगता है भाई डायलॉग फेम देवराज पटेल। बता दें कि मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) के साथ देवराज पटेल ने 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था।
https://www.instagram.com/p/CVKuXEQDpDU/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
देवराज का अंतिम वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Ct8fXhiLgQN/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==