बेमेतरा। बेरला विकासखंड के ग्राम ढाबा में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है। जहां मैरिज गांव में अभी तक 75 मरीज मिले। गांव में 33 मरीज का उपचार जारी है। 20 से ज्यादा मरीज का बाहर इलाज कर रहे। 13 CHC बेरला दो बार गांव प्राइवेट हॉस्पिटल। 4 का धरसीवा और एक को एम्स में रेफर किया गया। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया।
जानकारी हो कि जिला के बेरला ब्लॉक के ग्राम ढाबा में बीते 48 घंटे के दौरान डायरिया के 71 मरीज मिले हैं। उल्टी-दस्त से पस्त मरीजों के उपचार के लिए हेल्थ विभाग की टीम घर-घर पहुंच रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ओआरएस का खुराक व अन्य आवश्यक दवाइयां मरीजों को दे रही है। गांव के सरकारी भवन में शिविर लगाया गया है, जहां पर 24 घंटे के लिए डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की रोस्टर ड्यूटी लगाई गई है।