नई दिल्ली। DIG Suicide : DIG सी विजय कुमार ने आज गोली मार आत्महत्या कर ली है। इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मॉर्निंग वॉक के दौरान PSO से पिस्तौल मांगी फिर थोड़ी देर बाद खुदखुशी कर ली। फिलहाल ऐसा करने की पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है। इस पूरे मामलें की जांच करने के लिए पुलिस जुट गई है।
डीआइज्जि विजयकुमार ने सुबह लगभग 6:15 को शहर के रेड फील्ड्स में बने घर में सुसाइड कर लिया। उनके साथियों के मुताबिक उन्होंने कहा था कि वे पिछले कुछ दिनों से तनाव में हैं। 45 वर्षीय विजयकुमार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
2009 बैच के IPS अधिकारी ने इसी साल 6 जनवरी में DIG के तौर पर कार्यभार संभाला था। इसके पहले वे बतौर पुलिस डिप्टी कमिश्नर अन्ना नगर चेन्नई और कांचीपुरम, कड्डलोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे।
Read More : Suicide : नगर सैनिक ने कर ली आत्महत्या, कलक्ट्रेट में था तैनात, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, विजयकुमार सुबह टहलने निकले और करीब 6.45 बजे अपने कैंप ऑफिस आए। उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) से उसकी पिस्तौल मांगी। इसके बाद वे ऑफिस से बाहर आ गए। उन्होंने सुबह करीब 6.50 बजे खुद को गोली मार ली। विजयकुमार ने अपने साथिथों से कहा था कि वह कुछ हफ्तों से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और डिप्रेशन में हैं।
CM स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि
DIG Suicide : मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डीआईजी विजयकुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि निधन पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा नुकसान है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा- वह सी विजयकुमार की असामयिक मौत की खबर सुनकर दुखी हैं। विजयकुमार ने तमिलनाडु पुलिस बल की अच्छी सेवा की थी। उनके परिवार, दोस्तों और पुलिस बल के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति है।
पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु में किसी वरिष्ठ अधिकारी के आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है। सी विजय कुमार से पहले तिरुचेंगोडे की तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विष्णुप्रिया ने 2015 में नामक्कल में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।