आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आए 4 लोग, दो की मौत…
June 3, 2024 | by Nitesh Sharma

बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां पेड़ के नीच खड़े 4 लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी हैं। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बेलगहना क्षेत्र के मरहिमाता मंदिर के पास की है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बीजा के चार लोग रविवार को मरहिमाता के दर्शन करने गए थे। तभी शाम को तेज आंधी चली और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने लगी। चारो लोग बारिश से बचने वहीं पेड़ के नीचे एक टपरे पर खड़े थे, तभी बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा।
Read More : CG News : 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार के सिर पर था 5 लाख रुपये का इनाम
इस मामले में बेलगहना चौकी प्रभारी के मोबाइल नम्बर पर कई बार कॉल कर सम्पर्क का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने मोबाइल ही रिसीव नही किया। वहीं कोटा बीएमओ डॉ मिथलेश गुप्ता के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 1 नहीं 2 लोगो की बिजली गिरने से मौत हुई है लेकिन अभी वे व्यस्त है कुछ नही बता पाएंगे।
RELATED POSTS
View all