Divorce Photoshoot : तलाक होने पर गम की जगह शालिनी ने जमकर मनाई खुशियां, फोटोशूट पर खर्च कर डाले लाखों रूपए, दिए एक से बढ़कर एक पोज

Spread the love

रायपुर। Divorce Photoshoot : सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं। लेकिन हल फिलहाल में एक ऐसा वाकिया इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं जिसमें एक महिला का अपने तलाक की जमकर खुशियां मनाई हैं। दरअसल आर्टिस्ट और फैशन डिजाइनर शालिनी ने अपना तलाक हो जाने के बाद एक एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में उन्होंने किसी वेंडिग शूट की तरह पैसे खर्च किए हैं।

Divorce Photoshoot

Divorce Photoshoot : अपने फोटोशूट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर शालिनी लिखती हैं, ‘ एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो आवाजहीन महसूस करते हैं।’ शालिनी के इस फोटोशूट पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई। बहुत से लोगों ने इसे एक प्रेरक कॉन्सेप्ट बताया और पसंद किया। कई लोगों नै शालिनी को उनके साहस के लिए बधाई दीं। हालांकि उनकी आलोचना करने वालों की भी अच्छी खासी संख्या थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

शालिनी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के हकदार हैं और कभी भी कम पर समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें। अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें। तलाक एक विफलता नहीं है!!! यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए सभी बहादुर महिलाओं को मैं इसे समर्पित करता हूं।’


Spread the love