मधुबनी। बिहार के मधुबनी में आज (मंगलवार, 21 नवंबर) मधेपुरा डीएम की गाड़ी (कार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है।
Read More : CG Accident : BSP कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत…
बताया गया कि एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया। गाड़ी छोड़कर डीएम के चालक सहित सभी सवार फरार हो गए हैं। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है।