Doctor Murder Case : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कल देशभर में करेंगे हड़ताल, 24 घंटे के OPD सेवाएं रहेगी बंद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोलकाता। Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में क्रूर अपराध को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 24 घंटे के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। बता दे कि कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अलग अलग खुलासे हो रहे हैं।

बता दे कि, हड़ताल के दौरान सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए सेवाएं बंद रखी जाएंगी। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। घायलों का इलाज किया जाएगा, लेकिन नियमित ओपीडी बंद रहेगी और ना ही कोई वैकल्पिक सर्जरी की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर एम्स (AIIMS) दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल (SJH), मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) सहित रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। व्यापक चर्चा के बाद, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली में डॉक्टर्स आज (16 अगस्त) दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, नई दिल्ली में एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे।

 


Spread the love