सावन में Domino’s ने कर दी ऐसी गड़बड़, वेज पिज्जा किया ऑडर, नॉन वेज पिज्जा देने पर मच गया बवाल
August 9, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। राजधानी रायपुर में मल्टीनेशनल कंपनी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के बाद अब उनके भावनाओं को भी आहात कर रही है। दरअसल, डोमिनोज में एक परिवार को नॉन वेज पिज्जा दे दिया गया। जबकि ऑर्डर वेज पिज्जा का किया गया था। ऐसा होने पर मौके पर बवाल मच गया। यह डॉमिनोज पिज्जा की तेलीबांधा ब्रांच का मामला है।
बता दें कि पिछले दिनों खाद्य विभाग की टीम द्वारा मारे गए छापे में भी डॉमिनोज, पिज्जा हट, Kfc में बड़ी गड़बड़ी मिली थी। जब शाकाहारी मांसाहारी खाना एक साथ रखा गया पाया गया था। इतना ही नहीं वेज और नॉन वेज खाने में अंतर पता करने की कोई व्यवस्था तक नहीं मिली थी।
जानकारी मुताबिक, डॉमिनोज पिज्जा में वेज ऑर्डर पर नॉन वेज खाना परोसने का मामला थाने पहुंच चुका है। पिज्जा ऑर्डर करने वाले दोनों युवक शिकायत करने तेलीबांधा थाना पहुंचे हैं। युवकों का दावा है कि वेज खाना बनाने वाली मशीन खराब है और नॉन वेज मशीन में ही सभी खाना बन रहा है। युवकों ने दुकान संचालक पर धार्मिक भावना आहत करने का भी आरोप लगाया है।
RELATED POSTS
View all