Dream11 : आईपीएल 16 का खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बात आईपीएल की हो और dream 11 की चर्चा न हो तो अधूरा कहलाता है. क्या आपने अभी तक ड्रीम 11 में अपना ड्रीम पूरा किया है. अगर नहीं किया है तो जल्दी करें। जो लोग ड्रीम 11 पर भरोसा कर रहे हैं रातोरात करोड़पति बन रहे है. ऐसा ही एक मामला हाल में बिहार से सामने आ रहा यहाँ ट्रक ड्राइवर ने चमचाती कार व करोड़ो रूपये जीता है.
Read More : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी Diana Penty, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी
अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो अपनी टीम को कैसे रैंक कराये जान लें. आज हम आपको टीम रैंक कराना बताने जा रहे हैं. इसके बाद आप अच्छे रैंक तक पहुंच पाएंगे। साथ अच्छे रकम को कमा पाएंगे।
dream खिलाड़ियों को चुनने से पहले एक बात का ध्यान रखना पड़ता है कि आखिर वह खिलाड़ी पिछले मैच में कैसा प्रदर्शन रहा है। तभी आप dream11 पर एक अच्छी टीम तैयार कर सकते हैं और अच्छे रेंक हासिल कर सकते हैं।
Read More : Ajab Gajab : 12 साल की दुल्हन खरीद लायी 40 का शख्स, निकली बच्चे पैदा करने वाली मशीन!
टीम बनाते समय विशेष ध्यान रखना होता है पीच कैसी है. पीच के हिसाब से ही अपने टीम को तैयार करते हैं अगर पीच बोलिंग को मदद करती है तो आपको अपनी टीम में बॉलरों की संख्या अधिक रखना है और बैट्समेन की संख्या को कम.अगर बेटिंग पीच है तो वहां पर बैट्समैन को ज्यादा चुने और बॉलर को कम जिससे कि आपकी टीम रैंक कर पायेगी।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर खिलाड़ी का चुनाव कैसे करें। तो हम आपको बता दें खिलाड़ियों का चुनाव सोच समझ कर करनी चाहिए। सबसे पहले हमें ध्यान देना होगा कि हमारे 11 खिलाड़ी कौन से है जो टीम में चुने गए हैं. उन्ही 11 खिलाड़ियों को dream11 में चुना जाता है.