
रायगढ़। Drunken Teacher : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हेड मास्टर के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है। पूरा मामला नेवरा प्राइमरी स्कूल का है। लोगों ने हेडमास्टर के इस कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन भी एक्शन में आया। अब DEO ने घटना की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के BEO को निर्देश दिए है।
शिक्षक दिवस के एक दिन पहले धरमजयगढ़ के प्राइमरी स्कूल नेवरा के हेड मास्टर शंभूनाथ राठिया शिक्षा के मंदिर में दारु पीकर पहुंचा। इस दौरान लोगों ने हेड मास्टर की इस हालत में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। ग्रामीणों के सामने बच्चों ने जब हेड मास्टर की पोल खोली तो वे गुस्सा से बिफरे बच्चों की पिटाई शुरू कर दी।
शराब के नशे में बच्चों की पिटाई करने की बात जब ग्रामीणों व पालकों काे लगी तो वे स्कूल पहुंच गए और हंगामा मचाने लगे। हेड मास्टर ने पिटाई की बात तो स्वीकार की पर होम वर्क ना करने के कारण बच्चों की पिटाई करने की बात कह दी।