जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में यातायात आरक्षक के गाड़ी से कई लोगों को मारी टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जहां यातायात आरक्षक ने नशे में धुत होकर ने गाड़ी से राहगीरों को टक्कर मारी है। जिससे लोगों को चोट आई है। घटना में आरक्षक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
जानकारी के अनुसार, चांपा जाने वाली ओवरब्रिज के पास यातायात आरक्षक के गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी। इस घटना में लोगों को चोट आई। आरक्षक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। आरक्षक का नाम राजकुमार कवर बेच नंबर 262 बताया जा रहा है। जब लोगों ने आरक्षण को पकड़ के गाड़ी के नुकसानी देने की बाद कहीं तो उल्टा अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर दादागिरी करने लगा। मौके पर काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही।