नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारतीय बाजार में Panigale V4 R (पैनिगेल वी4 आर) को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल की बुकिंग अब सभी डुकाटी डीलरशिप पर ओपेन है। इस बाइक कीमत आम आदमी के होश उदा सकते हैं। जी हाँ! इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख (69.90 लाख) रुपये हैं।
Read More
इंजन पावरट्रेन
Ducati Panigale V4 R में नया 998cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल R इंजन है। इसके छठे गियर में यह 16,500rpm की टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि अन्य गियर में यह 16,000rpm की टॉर्क जेनरेट करने में सत्रम है। इंजन 15,500rpm पर 215bhp की पावर और 12,000rpm पर 111.3nm का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
पैनिगेल V4 R ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस है। ऑफर में एक टीएफटी स्क्रीन भी है, जिसका उपयोग मोटरसाइकिल के अलग-अलग फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।