Live Khabar 24x7

पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा…हालत गंभीर, 6 गिरफ्तार

June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

तिल्दा। : सांकरा से मारपीट का मामला सामने आया है। यहाँ बीती शाम को तारकेश्वर नवरंगे बाजार जा रहा था तभी उसी वक्त सांकरा ओवरब्रिज के नीचे 6 युवक हत्या करने के नियत सामने आये।

आरोपियों ने एक साथ मिलकर पुरानी रंजीश (पारिवारिक विवाद) को लेकर हत्या करने के नियत से डंडे से युवक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसी वक़्त तारकेश्वर नवरंगे के सिर के पीछे गम्भीर चोट लगने से बेहोस होकर जमीन पर गिर गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई

खून से लथपथ हालत में युवक को डायल 108 की मदद से CHC तिल्दा लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। फिर  रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बहरहाल, इस मामले पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED POSTS

View all

view all