Ramlala Darshan Yojna : दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, 850 श्रद्धालु करेंगे रामलला के दर्शन
August 22, 2024 | by Nitesh Sharma

दुर्ग। Ramlala Darshan Yojna : रामलला दर्शन योजना के तहत आज दुर्ग से स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई। जिसके तहत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। दुर्ग के सांसद विजय बघेल तथा दुर्ग विधायक गजेन्द यादव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान ट्रेन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
Read More : CG Crime : नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दरिंदों को किया गिरफ्तार
यात्रा में जानें वाले श्रद्धालुओं का पंथी नृत्य के कलाकारों ने नृत्य कर उनका स्वागत किया। रामलला दर्शन के पश्चात् तीर्थयात्रियों का यह दल 25 अगस्त को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापस पहुंचेगा।
मिडिया से चर्चा में सासंद विजय बघेल और विधायक गजेन्द्र यादव ने योजना को शासन की अभिनव पहल बताते हुए कहा कि सुविधाओं के अभाव में तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकने वालों के लिए यह योजना लाभकारी साबित हो रही है।
इस दौरान दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानंद राठौर के आलावा बड़ी संख्या में जिला प्रशासन व रेलवे के आला अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
RELATED POSTS
View all