ACB को छापे के दौरान पप्पू ढिल्ल्न के घर मिला शराब का जखीरा, बेटे जसजीत के खिलाफ दर्ज की FIR

Spread the love

भिलाई। ACB एंटी करप्शन ब्यूरो का छापे की कार्रवाई के दौरान पप्पू ढिल्ल्न के घर से बड़ी मात्रा में विदेश शराब मिला है। दुर्ग जिले के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन, उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर एसीबी ने गुरुवार को छापा मारा। सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्ल्न के बेटे जसजीत ढिल्ल्न के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Read More : हत्या की वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से बिहार भाग रहा था आरोपी, पुलिस ने जाल बिछाकर 24 घंटे के भीतर दबोचा, पूछताछ में हत्यारे ने उगले कई चौंकाने वाले राज…

बड़ी मात्रा में शराब मिलने पर एसीबी ने सुपेला थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बंगले पहुंचकर 28 लीटर विदेशी शराब को जटत कर लिया और आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्रवाई की। कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी मुताबिक, घर से बड़ी मात्रा में शराब मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची। वहां से 28 लीटर विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसे फिलहाल नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।


Spread the love