E Way Bill : ई-वे बिल पर दी जा रही छूट खत्म, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सौपा ज्ञापन, की ये मांग…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। E Way Bill : सोमवार से छत्तीसगढ़ में ई-वे बिल लागू हो गया हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत व्यापारियों को एक जिले से दूसरे जिले में 50 हजार रुपये से अधिक का माल भेजने पर ई-वे बिल जेनरेट करना होगा।

बता दे कि विष्णुदेव साय की सरकार ने इस संबंध में 24 मई 2024 को नई अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा है कि 50 हजार से ज्यादा के स्टॉक परिवहन पर हर हाल में ई-बिल रखना होगा, लेकिन इससे कम सामान पर छूट रहेगी। सरकार का दावा है कि इससे हो रही टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी। इससे कम का सामान भेजा तो बिल नहीं देना होगा।

Read More : OP Choudhary Press Conference : ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर PSC उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी को लेकर बोला हमला, कहा – CBI से जांच कराई जाए

मंत्री ओपी चौधरी को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

वहीं इस अधिसूचना के जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने राज्य वाणिज्य कर मंत्री ओपी चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान अमर पारवानी ने बताया कि चेंबर ने पत्र के माध्यम से ईज डूइंग बिजनेस के तहत ई-वे बिल से संबंधित पूर्व अधिसूचना क्रमांक 10–31/2018/वाक/पांच(46) को यथावत रखने निवेदन किया। साथ ही चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ओपी चौधरी से पूर्व में जारी अधिसूचना के अंतर्गत ई–वे बिल से संबंधित वस्तुओं पर मिलने वाली छूट और ई-वे बिल की संख्या एवं अनुपालन से संबंधित जटिलताओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करेगा।

मंत्री ओपी चौधरी ने कही ये बात
मंत्री ओपी चौधरी ने ई-वे बिल पर कहा कि देश में पहले से ई-वे बिल सिस्टम लागू है। भारत सरकार से भी इस बारे में लगातार निर्देश आ रहे थे। ई-वे बिल से छोटे व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा। जीएसटी विभाग के लोग अगर अकारण किसी व्यापारी को परेशान करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love