Earthquake : भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, घरो से निकले लोग, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 4.6 की तीव्रता
March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com
काबुल। अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) केंद्र ने बताया कि शु्क्रवार सुबह अफगानिस्तान में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। एनसीएस डेटा के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.36 और देशांतर 71.18 पर 124 किमी की गहराई पर पाया गया। अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।
Read More : Earthquake : कारगिल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता
भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स हैंडल पर अफगानिस्तान में आए ताजा भूकंप का ब्यौरा साझा किया है। इससे पहले कल (गुरुवार) सुबह स्थानीय समयानुसार 5:44 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उल्लेखनीय है कि भूकंप के लिहाज अफगानिस्तान बेहद संवेदनशील है। अफगानिस्तान में पिछले साल अक्टूबर में आए तूफान से भारी तबाही हो चुकी है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी। इस भूकंप ने 2053 से ज्यादा लोगों को पलक झपकते ही मौत की नींद सुला दिया था।
RELATED POSTS
View all