Earthquake : असम और जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Spread the love

Earthquake In Delhi

नई दिल्ली। Earthquake : जम्मू-कश्मीर (J&K) के डोडा और असम (Assam) के उदलगुड़ी में रविवार यानी 13 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया।

Earthquake : अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोग दहशत में आकर घरों से बाहर आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के उदलगुरी के पास 15 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के निर्देशांक 26.73° उत्तरी अक्षांश और 92.31° पूर्वी देशांतर थे। भूकंप के झटके ढेकियाजुली, तवांग, बारपेटा, गोलपारा, उत्तरी लखीमपुर, ईटानगर, जोरहाट, तेजपुर, गोलाघाट, गुवाहाटी, नागांव और दीमापुर सहित कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। किसी के हताहत होने या महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।


Spread the love