Earthquake : दिल्ली-एनसीआर और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मापी गई 5.6 की तीव्रता
November 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Earthquake : दिल्ली-एनसीआर और यूपी में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। झटका महसूस होते ही लोग अपार्टमेंट और ऑफिसों से बाहर निकलने लगे। दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिन में यह दूसरा भूकंप है।
Read More : Earthquake : अयोध्या में भूकंप के झटके, घरों से बाहर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
शुक्रवार को दहला था नेपाल
शुक्रवार रात नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली-बिहार में तेज़ झटके महसूस हुए थे और नेपाल में 157 लोगों की मौत हुई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि आज भी भूकंप के झटके शाम 4:18 बजे महसूस किए गए। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले चार दिनों में नेपाल में यह तीसरा बड़ा भूकंप है।
गई थी 150 से ज्यादा लोगों की जान
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को आए भूकंप ने पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया था। भूकंप से सार्वजनिक और निजी दोनों मिलाकर लगभग 8,000 घर क्षतिग्रस्त हुई थे। इस भूकंप में 153 लोगों ने जान गंवाई थी। सैकड़ों घायल लोगों का इलाज अब भी अस्पतालों में चल रहा है।
RELATED POSTS
View all