Earthquake : जगदलपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। देर शाम जगदलपुर में कुछ देर के लिए धरती कांप उठी। हालांकि भूकंप से कहीं भी जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भूकंप का असर कुछ ही सेकेंड तक रहा। भूकंप की आहट से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गये। जगदलपुर से 2 किमी दूर उत्तर पूर्व में 5 किमी गहराई में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इसकी पुष्टि की गई है।

जानकारी के मुताबिक जगदलपुर अड़ावल में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। अभी भी लोग घरों से बाहर हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक 8 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किये। फिलहाल मौसम विभाग नई दिल्ली से रीडिंग मिलने का इंतजार कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर बसे संगरेली गांव में भी आज दोपहर 2 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर का पथरागुडा और लालबाग का इलाका भूकंप का केंद्र था।


Spread the love