शिमला। Earthquake : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.3 रही। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार भूकंप के केंद्र पांगी के नजदीकी गांवों में कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रभावित हुआ है और इलाके में कई टीम भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
Read More : Earthquake : ताइवान में 7.7 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 9 लोगों की मौतम, 700 से अधिक घायल
शर्मा के अनुसार, भूकंप के झटके चंबा के इलाकों में ‘‘काफी देर’’ तक महसूस किए गए, खासकर भूकंप के केंद्र पांगी के नजदीकी इलाकों में। शिमला में मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप चंबा जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।