Live Khabar 24x7

Earthquake In Bilaspur : बिलासपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

January 14, 2024 | by livekhabar24x7.com

Earthquake In Delhi

 

रायपुर। Earthquake In Bilaspur : बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आने की जानकारी मिल रही है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। किसी तरह के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक एचपी चंद्रा ने बताया कि चूंकि भूकंप की तीव्रता कम है और इसकी गहराई 10 किमी है। इसलिए 10 से 20 किमी के दायरे में पुरानी झोपड़ियां कच्चे मकान को नुकसान पहुंच सकता है, बाकी नुकसान होने की संभावना नहीं है।

रायपुर से 152 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व, भिलाई से 169 किमी दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व, सम्बलपुर से 222 किमी दूर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमरकंटक पहाड़ श्रेणी में लुस्दा और दंदजम्दी गांव के बीच तीव्रता 3.1।

RELATED POSTS

View all

view all