डोडा। Earthquake : आज जम्मू और कश्मीर के डोडा में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापा गया। बता दे कि 16 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना हैं। बता दे कि इससे पहले डोडा जिला के त्रुंगल नाला में एक चालक की लापरवाही के कारण हुए 39 लोगों की जान लेने वाले दर्दनाक बस हादसा हुआ था। इस भीषण हादसे के दर्द से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि भूकंप से धरती डोलने लगी। डोडा जिला में सतह से पांच किलोमीटर नीचे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। कम तीव्रता के बावजूद इस भूकंप से लोग सहम गए।
Read More : Earthquake In UK : उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता
कई लोग फौरन घरों से बाहर निकल आए। भूतल पर भूकंप कम महसूस किया गया, मगर उपरी मंजिलों पर झटके अधिक महसूस किए गए। वहीं इससे पहले शाम के समय किश्तवाड़ जिला में भी 2.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप भी सतह से 5 किलोमीटर नीचे आया था।
Earthquake of Magnitude:3.9, Occurred on 16-11-2023, 09:34:19 IST, Lat: 33.05 & Long: 76.18, Depth: Doda, Jammu and Kashmir, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/oRC4OXqC4F@Indiametdept @ndmaindia @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @DDNational pic.twitter.com/uukXdJuS7T
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 16, 2023
कल सड़क हादसे में 39 लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक यात्री बस के चिनाब नदी की खाई में गिर जाने से 39 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए। वहीं गुरुवार आज सुबह तड़के डोडा के भद्रवाह इलाके के कई घरों में आग लग गई। हलांकि मौके पर दमकलकर्मी आए।