Live Khabar 24x7

Earthquake : अंडमान द्वीप पर महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

November 1, 2023 | by livekhabar24x7.com

Earthquake In Delhi

 

नई दिल्ली। Earthquake : एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। इस महीने में अलग-अलग जगहों पर भूकंप की घटनाएं सामने आ रही है।अंडमान द्वीप समूह पर आज यानी बुधवार की शाम तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

इतनी रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी ने अंडमान में आए इस भूकंप को लेकर अपडेट जारी किया है। सेंटर ने बताया है कि भूकंप की ये घटना शाम 6 बजकर 21 मिनट को हुई है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 मापी गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन के 120 किलोमीटर अंदर था।

दोपहर को जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर यह भूकंप आया था। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। इस वक्त लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे थे। अचानक भूकंप महसूस होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।

RELATED POSTS

View all

view all