ED Breaking: सुकमा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह चार ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। ये छापे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नागारास स्थित गृह निवास, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और ठेकेदार RSSB के घर पर मारे गए। छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया।
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। ईडी की इस कार्रवाई से सुकमा में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल ईडी ने आधिकारिक तौर पर छापेमारी के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।