गोरखपुर। ED Action : सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की हैं। ED ने विनय शंकर तिवारी की करीब 73 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली है। यह कार्रवाई विनय शंकर के साथ ही और उनके परिवार से जुड़ी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर हुई है। ED ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है।
Read More : CG Political : मानसिक संतुलन खो बैठी है कांग्रेस, भ्रष्टाचार करने पर ED नहीं तो क्या भारत रत्न के लिए निमंत्रण आएगा?
बता दे कि विनय तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड पर बैंकों के कंसोर्टियम का करीब 1129.44 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। बैंकों की शिकायत पर CBI मुख्यालय ने केस दर्ज किया था। यह FIR बैंक आफ इंडिया की शिकायत पर दर्ज की गई थी। ED ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
किन संपत्तियों को किया जब्त
ईडी ने विनय तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया है। जिन संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है उनमें कृषि योग्य भूमि, व्यवसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड आदि शामिल हैं।