ED Raid : हीरो मोटोकॉर्प के चैयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों से 25 करोड़ के कैश-ज्वैलरी बरामद, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की कार्रवाई

Spread the love

नई दिल्ली। ED Raid : मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के चैयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर कल छापेमारी की थी। HERO MOTOCORP के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के ठिकानों से ईडी ने 25 करोड़ के कैश-ज्वैलरी बरामद की हैं। इसमें इंडियन और फॉरेन करेंसी, गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी के अलावा हार्ड डिस्क, मोबाइल और कुछ डॉक्युमेंट्स शामिल हैं।

ED Raid : PMLA के तहत ने मंगलवार और बुधवार को ED ने कार्रवाई की हैं। रेड के बाद ED ने जानकारी दी कि सॉल्ट एक्सीपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SEMPL) नाम की ‘थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर’ कंपनी ने 2014-15 से 2018-19 के बीच अवैध रूप से करीब 54 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी, अलग-अलग देशों में भेजी। इन पैसों का इस्तेमाल पवन मुंजाल के निजी खर्च के लिए किया था।’

Read More : ED Raid : रायपुर में आज फिर ED ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ED Raid : पवन मुंजाल के बाद ईडी ने हेमंत दहिया, KR रमन, हीरो मोटोकॉर्प और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के दिल्ली और ग्रुरुग्राम स्थित ऑफिसों और घरों पर कार्रवाई की। ईडी का आरोप है कि SEMPL ने हेमंत दहिया, मुदित अग्रवाल, अमित मक्कड़, गौतम कुमार, विक्रम बजाज और केतन कक्कड़ जैसे कुछ एंप्लॉयीज के नाम पर सालाना मंजूरी से अधिक विदेशी करेंसी जारी की। इसके अलावा इसने अन्य एंप्लॉयीज के नाम पर भारी मात्रा में फॉरेन एक्सचेंज/ट्रैवल फॉरेक्स कार्ड निकाले, जिन्होंने कभी विदेशी यात्रा नहीं की।

 

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *