ED Raid : Ponniyin Selvan के मेकर्स पर ईडी की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हुआ दर्ज, 8 दफ्तरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज
May 16, 2023 | by livekhabar24x7.com
चेन्नई। ED Raid : पोन्नियिन सेलवन जैसी बड़ी बजट वाली फिल्मों के मेकर्स पर ईडी ने एक्शन लिया है। LYCA प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद LYCA की चेनाई स्थित 8 ऑफिस पर दस्तावेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ED conducts raids at LYCA Productions in Chennai. More details awaited: Sources pic.twitter.com/lZOX7pE9ks
— ANI (@ANI) May 16, 2023
कई बड़ी फ़िल्में कर चुकें प्रोडूस
ED Raid : साल 2014 में सुभास्करन अलीराजा ने LYCA प्रोडक्शंस की स्थापना की थी, जो एक इंडियन एंटरटेनमेंट कंपनी है। रजनीकांत की ‘2.0’ और मणिरत्नम की हालिया ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 2 जैसी फिल्मों का कंपनी ने प्रोडक्शन किया है। LYCA प्रोडक्शंस ने 2020 में रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का प्रोडक्शन किया था।
RELATED POSTS
View all