Live Khabar 24x7

ED Raid : BYJU’s के CEO रवींद्रन के 3 ठिकानों पर ED की दबिश, सीज किए गए कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा, FEMA के तहत हुई कार्रवाई

April 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। ED Raid : पॉपुलर ऑनलाइन एडुटेक प्लेफॉर्म बायजूस (BYJU’s) के फाउंडर एन्ड सीईओ बायजू रविंद्रन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज रविंद्रन के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्यवाही बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर हुई। यह छापेमारी बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई है।

इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा को सीज कर लिया है। ED फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई कर रही है।

 

कई बार भेजा जा चुका समन

ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर की गई। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।

जांच में यह आया सामने

ईडी ने तलाशी में रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले। एजेंसी ने कहा कि कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे।

कंपनी का ब्यान

इस छापेमारी पर बायजू ने निजी मीडिया को बताया कि ईडी अधिकारियों का दौरा फेमा के तहत एक नियमित जांच से संबंधित था। हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें वे सभी जानकारी दी गई है जो उन्होंने मांगी। कंपनी के मुताबिक हमें विश्वास है कि इस मामले को समय पर और संतोषजनक तरीके से सुलझा लिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all