रायपुर। ED ने राजधानी रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर में ED ने छापा मारा है। ये छापेमारी बिटकॉइन मामले में की गयी है। दरअसल बिटकॉइन मामले में गौरव मेहता का नाम सलामने आया था। जिसके बाद ED की टीम ने गौरव मेहता के घर पर दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। कल पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए घोटाले से बिटकॉइन नकद की मांग की थी।
सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता एवं बारामती से सांसद सुप्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके नेताओं ने एक रिकॉर्डिंग सुनाई जिसमें सुले की आवाज होने का आरोप लगाया गया है।
ED is conducting raids at the premises of Gaurav Mehta in connection with a ₹235 crore Bitcoin scam in Raipur, Chhattisgarh. More details are awaited. pic.twitter.com/92RQXNvbAG
— IANS (@ians_india) November 20, 2024