Live Khabar 24x7

ED Raid : छत्तीसगढ़ में फिर सक्रीय हुई ED की टीम, दुर्ग और रायपुर जिलें में दी दस्तक, राइस मिलिंग से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छानबीन जारी

May 31, 2024 | by Nitesh Sharma

ED

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG Breaking : कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज रायपुर और दुर्ग में दो-दो जगह पर और खरोरा में एक जगह पर छापेमार कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि ईडी राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के दुर्ग के दीपक नगर स्थित निवास पर पहुंची है। ईडी की टीम 6 महीने के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष के ठिकाने पर पहुंची है। राजस्व क्षति पहुंचाने समेत हवाला कारोबार से जुड़े मामले की छानबीन करने के दौरान दबिश दी।

रायपुर और खरोरा में भी मारा छापा
राइस कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस संगठन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम राइस मिल ऑफिस और निवास पर दस्तावेज खंगाल रही है। कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के खरोरा और रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के भी नाम सामने आए हैं।

 

RELATED POSTS

View all

view all