ED Raid : रायपुर में आज फिर ED ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Spread the love

रायपुर। ED Raid : प्रदेश में ED के छापेमारी का दौर जारी हैं। इसी बीच ईडी ने आज सुबह होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, शराब कारोबारी मनदीप चावला और बीड़ी कारोबारी दीयालाल मेघजी के ठिकानों पर भी रेड मारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो हज़ार करोड़ के शराब घोटाले के पुख्ता सबूत एजेंसियों के हाथ लगे है। जिसके बाद ईडी ने यह छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर, मनदीप चावला के पंडरी और दीयालाल मेघजी के बैजनाथपारा में डीएम प्लाजा और डीएम वाटिका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा हैं कि मनदीप चावला कृषि विभाग में बड़ा सप्लायर है। विभाग में होने वाली खाद बीज समेत कई सप्लाई के ठेके चावला या उससे जुड़े लोगों को दिया जाता है।


Spread the love