रायपुर। पूर्व मंत्री व मौजूदा कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है। कांग्रेस सरकार में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के ठिकानों पर ED की टीम ने दबिश दी है।
Read More : महादेव सट्टा एप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल से किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे ईडी के अफसर पीयूष सोनी के घर पहुंचे थे। फिलहाल जो जानकारी है, उसके मुताबिक पीयूष सोनी के डौंडी निवास में ED की कार्यवाही जारी है। कुछ अन्य जगहों पर भी ईडी की जांच चल रही है, जिसकी जानकारी अभी नहीं आई है।