नई दिल्ली। ED Summon : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने सातवीं बार समन जारी किया हैं। ईडी ने 26 फरवरी पेश होने के लिए बुलाया हैं। ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल को भेजे गए इस सातवें समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने ईडी के इस समन को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा ईडी के हर समन का जवाब अरविंद केरजरीवाल ने दिया है। आतिशी ने कहा ईडी खुद सीएम केजरीवाल के मामले को कोर्ट ले कर गई और अब सातवां समन भेजा है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है।
Read More : भाजपा ने राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया राज्यसभा सदस्य, पीएम मोदी समेत BJP वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
बता दें इससे पहले दिल्ली सीएम को छह बार समन भेजा जा चुका है छठें समन के बाद सीएम केजरीवाल ने ये कहा था कि उनकी वैधता का मामला अब कोर्ट में है। तब आम आदमी पार्टी ने ये बयान जारी किया था कि ईडी को बार-बार केजरीवाल को समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
जिसका जवाब में ईडी ने दावा किया था कि एक स्थानीय अदालत ने प्रथम दृष्ठया केजरीवाल को इस में जारी किए गए पहले नोटिस की अवज्ञा करने का दोषी ठहराया था जिसके लिए सातवें समन की आवश्यकता थी।