रायपुर। ED Summon : महादेव बेटिंग ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान, रणबीर कपूर के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को समन भेजा है। ईडी ने आज यानि शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
बता दे कि ईडी ने पहले बुधवार को रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। जिस पर रणबीर ने ED से 2 हफ्ते का समय मांगा है। इसके बाद हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा के साथ-साथ हिना खान से भी ईडी ने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। ईडी ने तीनों को समन भेजा है। तीनों कलाकारों को अलग-अलग तारीख पर ED ने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
महादेव गेमिंग ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां गैर-कानूनी सट्टेबाजी होती है। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस सितारे इस वजह से फंसे हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि उन्होंने इस ऐप का प्रचार-प्रसार किया है और इससे मोटी कमाई की है। इस केस में कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की जाएगी।