Live Khabar 24x7

ED Summons : दिल्ली के CM केजरीवाल को ईडी ने जारी किया चौथा समन, इस दिन होना होगा पेश…

January 13, 2024 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। ED Summons : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथा समन भेजा है। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल को 18 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

Read More : ED Summons : न्यूजक्लिक को अमेरिका से मिली लाखों डॉलर की फंडिंग! ED ने बिजनेसमैन नेविल रॉय सिंघम को भेजा समन

 

बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल को तीन समन जारी हो चुके हैं। ईडी ने दो नवंबर, 21 दिसंबर और तीन जनवरी को समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब देखना होगा कि चौथा समन जारी होने के बाद केजरीवाल पेश होते हैं या नहीं।

इससे पहले आप के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि उन्हें खबर मिली है कि ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारकर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया था कि चार जनवरी को ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारेगी और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all