भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। ED ने प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बीसी जैन के फॉरेस्ट ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी की टीम बुधवार सुबह उनके अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जैन का नाम प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से जुड़ा है।
इधर जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह अरेरा कॉलोनी स्थित जैन की फर्म पर कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर की गई है। टीम ने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ईडी की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मिली जानकारी अनुसार सीए से जुड़े कई लोगों या कंपनियों के टैक्स, ऑडिट दस्तावेजों में गड़बड़ी के खुलासे की उम्मीद है। कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे से जारी है।
बीसी जैन ने जैन एंड कंपनी के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा है और जीएसटी कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं। सीए दिशा बीपी जैन एंड कंसल्टेंट्स कंपनी में पार्टनर हैं। कंपनी को 46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है, जो टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले हैंडल करती है।