Live Khabar 24x7

ED का बड़ा एक्शन, मंत्री के PS के नौकर के घर से जब्त किया नोटों का अंबार, नगदी की गिनती अभी भी जारी

May 6, 2024 | by Nitesh Sharma

ED Action

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की हैं। दरअसल ED ने रांची में कई ठिकानों पर छापा मारा है। इस दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 30 करोड़ रुपये के कैश बरामदगी का अनुमान हैं। फिलहाल नोटों की गिनती जारी हैं।

Read More : Radhika Kheda Resign : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

बता दें कि ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी जब झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने करप्शन का मुद्दा उठाया था और उनकी रैली के कुछ दिन बाद यह कार्रवाई हुई है जिसमें बड़ी मात्रा में यह कैश मिला है।

आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं और अभी राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं। इससे पहले आलमगीर आलम 20 अक्टूबर 2006 से 12 दिसंबर 2009 तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे। आलमगीर ने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया। 2000 में पहली बार वह विधायक बने और तब से लेकर अभी तक 4 बार विधायक बन चुके हैं।

RELATED POSTS

View all

view all