Election Date Change : हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख, अब इस दिन डाले जाएंगे वोट, रिजल्ट डेट में भी हुआ बदलाव
August 31, 2024 | by Nitesh Sharma

चण्डीगढ़। Election Date Change : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। बता दे कि यहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था। वहीं, अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।
जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने पत्र में दलील दी कि वोटिंग की तिथि से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं, जिसके कारण जनता बाहर घूमने या टूर पर जाने का प्लान कर सकती है। इससे वोट फीसदी में कमी भी आ सकती है। चुनाव की तिथि में बदलाव को लेकर 27 अगस्त को भारतीय निर्वाचन आयोग की बैठक भी हुई थी। लेकिन इस बाबत देर रात तक भी कोई फैसला नहीं लिया गया।
जिसके बाद 28 तारीख को चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि वोटिंग एक अक्टूबर को ही होगी। लेकिन अब शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला बदलते हुए मतदान की तारीख और मतगणना में बदलाव कर दिया।
RELATED POSTS
View all